अमित शाह बोले- जिस पार्टी की खुद की गारंटी नहीं वो आपकी गारंटी क्या लेंगे, कांग्रेस ने डेढ़ साल के शासन में 50 योजनाएं बंद की

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
अमित शाह बोले- जिस पार्टी की खुद की गारंटी नहीं वो आपकी गारंटी क्या लेंगे, कांग्रेस ने डेढ़ साल के शासन में 50 योजनाएं बंद की

CHANDERI. केंद्रीय मंत्री अमित शाह अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे। अमित शाह ने कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे देश को दूसरे देशों से सुरक्षित करने वाली पार्टी है। वहीं सोमवार को चंदेरी दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा।

इस बार मध्य प्रदेश में 3 दिवाली मनानी है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चंदेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इस बार मध्य प्रदेश में 3 दिवाली मनानी है। पहली तो कल ही मना ली, दूसरी 3 दिसंबर को जब कमल फूल की सरकार बनेगी और तीसरी जब 22 जनवरी को राम लला अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे। ये कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को अटका रही थी। 550 सालों से रामलला अपमानित अवस्था में थे।

कमलनाथ ने डेढ़ साल में 50 से योजना बंद की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने गुना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये कांग्रेस पार्टी कभी भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं कर सकती है। केवल बीजेपी ही भारतीय संस्कृति का सम्मान कर सकती है। मध्य प्रदेश को बंटाधार बनाने वाले दिग्विजय सिंह और डेढ़ साल में 50 से ज्यादा गरीबों की योजना बंद करने वाले कमलनाथ के हाथ में मध्यप्रदेश दे सकते हैं क्या? मेरी आपसे करबद्ध विनती है कि एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए, आपका 1 वोट दो काम करेगा।

कांग्रेस में परिवारवाद की होड़

कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और दिग्विजय सिंह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं दोनों में ही परिवारवाद की होड़ लगी हुई है। इतना ही नहीं केंद्र में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहती है। मैं आपसे कहने आया हूं कांग्रेस ने जो आपको गारंटी योजनाएं दी है कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं है वह आप लोगों की गारंटी क्या लेगी।

नरेंद्र मोदी ने देश को 11 से पांचवें नंबर पर लाए

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को बहुत कुछ दिया है और लगातार देते चले आ रहे हैं। आज मैं यह घोषणा करता हूं कि यदि आप लोगों के सहयोग से मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार बनती है तो जो आप लोगों को 5 लाख का इलाज फ्री है वह 10 लाख तक का किया जाएगा। नरेंद्र मोदी ने देश को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया है जो आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल बाबा रोज बोलते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे परंतु तारीख नहीं बताएंगे और आज देखिए मोदी जी के राज में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है यदि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनती है तो आपको रामलला के दर्शन करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं सभी को बारी-बारी से रामलला के दर्शन भी कराए जाएंगे

Amit Shah's public meeting MP News कांग्रेस ने डेढ़ साल में 50 योजनाएं बंद की जिसकी खुद गारंटी नहीं वो आपकी क्या लेंगे अमित शाह सिरोंज-चंदेरी में बोले एमपी न्यूज अमित शाह की जनसभा Congress closed 50 schemes in one and a half year what will he take from you which is not guaranteed by himself Amit Shah said in Sironj-Chanderi